Affiliate Marketing kya hai

 आज हम लोग बात करने बाले हैं कि Affiliate marketing kya hai और आप Affiliate marketing से अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं सभी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रतचार करना होता है ताकि सभी लोगो को उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हो और प्रोडक्ट की सेल हो जिससे कि कंपनी की कमाई बढ़ सके । Affiliate marketing Program एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिए बड़ी-बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करती हैं जिससे की उनके प्रोडक्ट के बारे में सभी लोगो को पता चले और उनके प्रोडक्ट की सेल में बढ़ोतरी हो । 


 कंपनी Affiliate marketing Program चलाती हैं और सेलर उस कंपनी को जॉइन करके Affiliate marketing Program के तहत उनके प्रोडक्ट्स का प्रोमोशन करते है, सेलर जब भी कंपनी के प्रोडक्ट्स सेल करता है तो सेलर को कंपनी की तरफ से कुछ प्रतिशत का कमीशन मिलता है । 
. अगर सीधे शब्दों में कहे तो एफिलिएट प्रोग्राम का मतलब आप किसी के समान को प्रमोशन करके बेचते हैं और उसका कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के तौर पर मिलता है, अब यह निर्भर करता है की सेलर ने किस तरह की Affiliate marketing कंपनी को जॉइन कर रखा है क्योकि हर कंपनी के अलग — अलग ruls होते है और अलग-अलग कमीशन होता है । 

Affiliate marketing se paise kaise kamate hai?

Affiliate marketing kya hai और इससे पैसे कमाने के लिये आपके पास सबसे पहले आपके पास किसी कंपनी का Affiliate एकाउंट होना चाहिए जिससे की आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर सके जिससे की उस प्रोडक्ट् का कमीशन आपको मिले और आपकी इनकम स्टार्ट हो सके।
Affiliate मार्केटिंग आप कई प्लेटफार्म से कर सकते हैं जैसे की-

1. Facebook : अगर आप फेसबुक चलाते है तो फेसबुक पर आपके बहुत सारे फ्रेंड्स भी होंगे , जहा पर आप अपने प्रोडक्ट्स के बारे में सभी को बता सकते है और फेसबुक भी बहुत सारे लोगो तक आपकी पोस्ट दिखाता है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सकते है और अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बताकर sale भी कर सकते हैं। जिससे कि आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. Twitter : अगर आपके twitter पर अधिक फ़ॉलोअर्स है तो आप वहाँ भी अपने प्रोडक्ट्स शेयर करके सेल कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

3. Instagram : यह भी एक शोशल साइट है जहा आप अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते हैं अगर आपके फ़ॉलोअर्स की संख्या अधिक है तो आप यहा से भी अच्छा पैसा निकाल सकते हो।

4. YouTube : अगर आप youtube पर एक कंटेंट क्रेटर हैं तो आप अपने वीडियोस के द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते हैं जहा से आप लाखों लोगो को अपना प्रोडक्ट् सेल कर सकते हैं और अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। video marketing अभी तक का सबसे अच्छा grow करने का तरीका है।

5. Blogging : अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता होगा कि ब्लॉगर के लिए affiliate marketing kya hai आपके लिए बरदान साबित हो सकती है क्योंकि affiliate marketing की ज्यादातर सेल blogging से ही होती है जहा से लाखों लोग प्रोडक्ट्स buy करते हैं इसमे आप अपने प्रोडक्ट्स के आर्टिकल लिखकर अपनी वेबसाइट पर डाल सकते है और उसे रैंक करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

For full information of Affiliate marketing
Affiliate marketing kya hai ? 10 best Affiliate marketing company

Newest
Previous
Next Post »