Railway RRB NTPC GK Question

Railway RRB NTPC GK Question 
Railway RRB NTPC GK Question
Railway RRB NTPC GK Question

1. निम्नलिखित में से किस सिख गुरू ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी ?
(A) गुरू अमर दास
(B) गुरू राम दास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरू हर गोविन्द
2. 42 वें संविधान संशोधन , 1976 द्वारा प्रस्तावना में कौन सा शब्द जोड़ा गया ?
(A) लोकतांत्रिक
(B)  समता
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) समाजवादी
3. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं 
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
4. इण्डियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना किसने की थी ?
(A) मदन लाल ढींगरा
(B) वी डी सावरकर
(C) लाला हरदयाल
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
5. किस सगठन ने 2018 का इंद्रा गाँधी शांति पुरस्कार जीता है?
(A) विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र ( सीएसई )
(B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो )
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ( आईसीजे )
(D) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( आईएलओ )
6. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं?
(A) कोयम्बटूर
(B) सलेम
(C) तंजावूर
(D) मदुरै
7. गैल्वनोमीटर को किसके साथ जोड़कर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता है ?
(A) समांतर उच्च प्रतिरोध
(B) समांतर निम्न प्रतिरोध
(C) श्रखला में उच्च प्रतिरोध
(D) श्रखला में निम्न प्रतिरोध
8. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग में , - - - - - - - - - - पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए । मेमोरी में लोड करता है ।
(A) जॉब शेडयूलर
(B) रिसोर्स शेडयूलर
(C) सी . पी . यू , शेडयूलर
(D) प्रोसेस शेड्यूलर
9. किसी प्रतियोगी मैच में एक पारी में 1000 रन बनाने वाले प्रथम क्रिकेटर का नाम बताइए ?
(A) पृथ्वी शॉ
(B) प्रणव धनवाड़े
(C) विराट कोहली
(D) शिखर धवन
10. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है ?
(A) कैल्सियम
(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D)मैगजीन
11. ऑटोमोबाइल की निम्नलिखित में से किस परिचालन स्थिति में एक्सहॉस्ट गैस में कार्बन मोनो ऑक्साइड का अंश अधिकतम होता है ?
(A) त्वरण
(B) सामान्य चाल
(C) निष्क्रिय चालन
(D) वित्वरन
12. भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय कहाँ खुलेगा ?
(A) वडोदरा , गुजरात
(B) वेगलूरू , कर्नाटक
(C) मुम्बई , महाराष्ट्र
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
13. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?
(A) परतदार पर्वत
(B) ब्लॉक पर्वत
(C) प्राचीन पर्वत
(D) अपशिष्ट पर्वत
14. भारत की सबसे बड़ी सिचाई नहर ...........है।
(A) यमुना नहर
(B) इंद्रा गांधी नहर
(C) सिरहन्द नहर
(D) अपर बाड़ी दोआब नहर
15. सूर्यास्त के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु किस कारण उष्मा प्राप्त करती रहती है ?
(A) सूर्यातपन
(B) स्थलीय विकिरण
(C) चालन
(D) संवहन
16.भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए कौन सा यंत्र उपयोग किया जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) सीस्मोग्राफ
(C) क्वैक मीटर
(D)इनमे से कोई नहीं
17. उन भूआकृतियों को क्या कहते हैं , जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती है तथा जिनके कारण एक सतह दूसरी सतह से नीचे चली जाती है ?
(A) विभ्रंश घाटी
(B) U आकार की घाटी
(C) V आकार की घाटी
(D) निलंबी घाटी
18. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौनसी है।
(A) महाधमनी
(B) केशिका
(C) वैना केवा
(D) फुफ्फुसीय शिरा
19. यूडियो मीटर किसका मापन करता है ?
(A) वायुमंडलीय दाब
(B) समय
(C) गैस का आयतन
(D) वाष्प दाब
20. ट्राइनाइट्रोटोल्यून का प्रयोग कहा किया जाता है ।
(A) धातु को गलाने के लिए
(B) दो धातुओं के संगलन के लिए
(C) अपघर्षक के रूप में
(D) विस्फोटक के रूप में

Correct Answer-:-
1.B,  2.C,  3.A,  4.D,  5.A,
6.A, 7.C,  8.A,  9.B,  10.C
11.C, 12.A, 13.A, 14.B, 15.B
16.B, 17.A, 18.A, 19.C, 20.D



Previous
Next Post »