Daily Current affairs 19 October 2019

Daily Current affairs 19 October 2019
Daily Current Affairs
Daily Current Affairs

1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है ?
1). 16 अक्टूबर
2). 15 अक्टूबर
3). 17 अक्टूबर
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 3

2. हाल ही में शिरुई लिली महोत्सव 2019 कहाँ शुरू हुआ है ?
1). असम
2). मणिपुर
3). हरियाणा
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 2

3. हाल ही में जारी 2019 वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
1). 94वें
2). 73वें
3). 42वें
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 3

4. हाल ही में भारत की सबसे लम्बी सुरंग चेनानी नाशरी का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?
1). अटल बिहारी वाजपेयी
2). अरुण जेटली
3). सुषमा स्वराज
4). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
C.A.- 4

5. हाल ही में पैट्रिक डे का निधन हुआ है वे कौन थे ?
1). लेखक
2). गायक
3). बॉक्सर
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 3

6. हाल ही में मास्टरकार्ड ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझोता किया है ?
1). अक्षय कुमार
2). महेंद्र सिंह धोनी
3). विराट कोहली
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 2

7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का उद्घाटन कहाँ हुआ है?
1). कर्नाटक
2). ओडिशा
3). असम
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 1

8. हाल ही में वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले विश्व के सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं ?
1). प्रतीक शर्मा
2). यशस्वी जैसवाल
3). सुनील कुमार
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.-  2

9. हाल ही में भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला के 48वें संस्करण का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
1). नई दिल्‍ली
2). मुंबई
3). ग्रेटर नॉएडा
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 3

10. हाल ही में किस देश ने विश्व के पहले «1 विश्व विद्यालय की घोषणा की है ?
1). अमेरिका
2). UAE
3). जापान
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 2

11. हाल ही में किस देश की फुटबाल टीम ने 54117 अंडर-15 महिला चैम्पियशिप का खिताब जीता है ?
1). जिम्बाब्वे
2). बांग्लादेश
3). भारत
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 3

12 हाल ही में 6वां गोल्डन शू अवार्ड किसने जीता है ?
1). कियान म्लापे
2). लियोनल मेसी
3). क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
4). इनमें से कोई नहीं
C.A.- 2
Previous
Next Post »